मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Neha Kakkar, हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के लिए हुई रवाना
May 12, 2023, 15:00 PM IST
म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़ ने हमेशा अपनी दमदार आवाज से दर्शकों एंटरटेन किया है. हाल को ही में गायिका को मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक वाइट ऑउटफिट में स्पॉट किया गया. नेहा कक्कड़ का आज हैदराबाद कॉन्सर्ट है, जिसके लिए वो रवाना हुईं है, वीडियो देखें और जाने..