Neha Sharma and Aisha Sharma Video: नेहा शर्मा और बहन आयशा ने लिया `आइस चैलेंज`
Aug 06, 2023, 20:39 PM IST
Neha Sharma and Aisha Sharma Ice Challenge Bikini Video: नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं और हाल ही में दोनों का एक वीडिओ बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन दोनों को 'आइस चैलेंज' करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडिओ पर लोगों द्वारा काफी प्रतिक्रिया भी दी जा रही है.