Aisha Sharma gym: कार की जगह इस बार साइकिल से जिम पहुंची Neha sharma की बहन Aisha Sharma
Jun 03, 2023, 14:40 PM IST
Aisha Sharma gym: नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा को आज साइकिल से जिम आते हुए स्पॉट किया गया. आयशा शर्मा आज साइकिल से जिम पहुंचीं, लेकिन उनकी बहन नेहा शर्मा साथ नहीं दिखीं। आयशा ने साइकिल से और ही पैपराजी को पोज भी दिए और बातचीत भी की, वीडियो देखें और जाने..