Neha Sharma spotted: बांद्रा में जिम के बाहर स्पॉट हुईं Neha Sharma, एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक ने खींचा पैपराजी का ध्यान
Apr 05, 2023, 13:26 PM IST
Neha Sharma spotted: नेहा शर्मा आजकल अपने जिम लुक्स के लिए मशहूर हैं, जिन में उन्हें आए दिन स्पॉट भी किया जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा जिम लुक में बांद्रा में नजर आईं. एक्ट्रेस को जिम के लिए वाइट स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक लेगिंग ऑउटफिट में देखा गया.नेहा और आयशा को अक्सर जिम जाते समय पपराज़ी द्वारा देखे जाते हैं,लेकिन आज आयशा मिसिंग थी, आप भी देखें वीडियो...