चंबा में नवजात शिशु की अदला-बदली के आरोप से मची सनसनी, मां-बाप ऐसे जता रहे हक
Chamba Video: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में कथित तौर पर नवजात शिशु के अदला-बदली का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कमेटी का गठन कर मामले की जांच बैठाई दी है. यह कमेटी तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इस जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज चंबा में चुराह व भरमौर क्षेत्र की दो महिलाओं ने बेटे को जन्म दिया था. इसी बीच चुराह क्षेत्र की महिला के पति ने बच्चों की अदला बदली की शिकायत चिकित्सा अधीक्षक के पास दर्ज करवा दी. इस बीच मंगलवार को समाजसेवी स्वामी भुवनेश्वर शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर इस मामले को लेकर चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल करने के साथ इसकी उच्च सारी जांच कर सच सामने लाने का आग्रह किया.