Happy New Year: नए साल पर मनाली के बर्फीले पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़, विदेशों से आए पर्यटक
Jan 01, 2025, 18:00 PM IST
Manali Tourist: नए साल के आगमन के साथ ही बड़ी संख्या में सैलानी मनाली के खूबसूरत और बर्फ से ढके पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. सोलंग वैली, अटल टनल, रोहतांग और सीसू जैसी जगहों पर देश-विदेश से आए पर्यटक जमकर मौज-मस्ती कर रहे हैं. आज दिन भर मौसम भी खुशनुमा रहा और धूप खिली रही. वहीं, सैलानियों ने इस खूबसूरत जगह को लेकर क्या कहा. देखें