NZ squad for ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने इस तरीके से किया अपनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम का एलान
New Zealand, NZ, squad for ICC World Cup 2023: ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब महज़ कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में सभी टीमों द्वारा अपनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम का एलान किया जा रहा है. हाल ही में भारत ने भी अपनी टीम का एलान किया था और अब न्यूज़ीलैंड द्वारा अपनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम का एलान किया गया है. हालांकि इस बार टीम का एलान करने के लिए न्यूज़ीलैंड ने काफी अनोखा तरीका अपनाया है और सभी परिवार वालों ने मिल कर इस टीम का एलान किया है. न्यूज़ीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग