Chamba: इस पार्क में हिमाचली पकवानों के साथ-साथ पर्यटकों को मिलेंगे कई समान, देखें वीडियो
Chamba Video: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच चंडीगढ़ शिमला में सोलन के समीप शमलेच में बने पार्क में आज से पर्यटकों को हिमाचली व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ जुड़ी स्वयं सहायाता समूहों की महिलाएं हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री भी इसमें कर सकती हैं. इन स्टॉलों की शुरुआत अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने की है. इस पार्क में महिलाओं के हस्तनिर्मित पारंपरिक उत्पादों से एक ओर जहां हिमाचली पकवानों व अन्य सामानों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी और महिलाओं की आर्थिकी भी बेहतर होगी. अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि जागृति ग्राम संगठन के तहत नौ स्वयं सहायता समूहों जुड़े हुए हैं, जिनके लिए स्टॉल खोलने की अनुमति दी गई है, जिससे स्वयं सहायता समूहों की 70 महिलाओं को लाभ होगा.