Nia Sharma Video: चंद्रशिला चोटी पर पहुंची निया शर्मा, कहा `यहीं पर मैंने आकाश को छुआ`
Nia Sharma Video From Chandrashila Peak trek: टीवी अदाकारा निया शर्मा अपनी अदाकारी के अलावा अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस और फैशन वाली वीडिओज़ के लिए जानी जाती हैं. हाल फिलहाल वह छुट्टी पर हैं और इस दौरान उन्होंने एक वीडिओ शेयर किया जिसमें वह एक पहाड़ की छोटी पर कड़ी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने केप्शन में लिखा, "चंद्रशिला चोटी तक ट्रेकिंग की... यहीं पर मैंने आकाश को छुआ..."