Nigerian Kids dance: इन नाइजीरियाई बच्चों का डांस देख आप भी `पठान` की तरह झूम उठेंगे
Nigerian Kids dance on Pathaan song, viral video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की वीडिओज़ वायरल होती रहती हैं और ऐसी ही एक वीडिओ अभी तेज़ी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में कुछ नाइजीरियाई बच्चों को शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के गीत 'झूमे रे पठान' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडिओ को देख पब्लिक भी हैरान हैरान है क्योंकि यह डांस असल के 'पठान' से ज्यादा अच्छे से झूम रहे हैं.