Premamand Maharaj: बाबा प्रेमानन्द महाराज ने मिलने पहुंचे निहंग सिंह, कहा `यह बाज़ हमें दर्शन के लिए ले लाया`
Nihang Sikhs meet Baba Premamand Maharaj Ji at Vrindavan: बाबा प्रेमानन्द महाराज आज के समय में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं क्योंकि वह हमेशा लोगों को नाम जप करने की सलाह देते हैं. ऐसे में उनसे मिलने दूर दूर से लोग आते हैं और ऐसे ही हाल ही में निहंग सिंह भी पहुंचे और कहा "यह बाज़ हमें दर्शन के लिए ले लाया". यह वीडिओ खूब वायरल हो रहा है और यह आपका भी दिल खुश कर देगा.