Budget 2023 की इन 7 प्राथमिकताओं को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया `Saptrishi` का नाम
Feb 01, 2023, 19:00 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में अपना बजट 2023 भाषण शुरू किया, उन्होंने बजट 2023 की सात प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जिसे उन्हें 'सप्तऋषि' का नाम दिया. बजट 2023 में वह 7 प्राथमिकताऐं है समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र.