नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में ऊंची मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर था शख्स
Oct 21, 2024, 17:00 PM IST
Noida Suicide Attempt Video: नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में एक युवक ने ऊंची मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए वीडियो भी बना लिया. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.