Nora Fatehi ने Karan Aujla के कॉन्सर्ट में अपने मूव्स से स्टेज पर लगाई आग, देखें वीडियो
Nora Fatehi Video: करण औजला के हाल ही में गुरुग्राम में हुए कॉन्सर्ट में नोरा फ़तेहि की एंट्री ने सबको चौंका दिया. बुधवार को नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर औजला के कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर की. वीडियो में नोरा करण औजला के गाने 'आए हाय' पर थिरकती नजर आ रही हैं. नोरा का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.