Viral video: एयर इंडिया की फ्लाइट में धूम्रपान करता पकड़ा गया NRI शख्स, रोकने पर प्लेन का दरवाजा खोलने की करी कोशिश
Mar 16, 2023, 20:13 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर एक एनआरआई लड़के का एयर इंडियामें उड़ान के दौरान क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एयर इंडिया की फ्लाइट में NRI शख्स धूम्रपान करता पकड़ा गया. यात्री को विमान के शौचालय में धूम्रपान करते पकड़े जाने के बाद कथित रूप से अनियंत्रित व्यवहार करने के आरोप में शनिवार, 11 मार्च को मुंबई हवाई अड्डे पर आगमन पर गिरफ्तार किया गया, वीडियो देखें और जाने..