Nurpur Fire video: हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे भवनों में आगजनी के मामले
Jan 25, 2023, 15:13 PM IST
Nurpur Fire video: गनोह मे हार्डवेयर की दुकान पर देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. देर रात लगी आग की लपटें सुबह तक देखी गईं. आनन-फानन में अग्निश्मन विभाग नूरपुर (बोर्ड) को आगजनी की जानकारी दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान करोड़ो रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बारे में एसडीएम नूरपुर को भी सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के लिए तुरंत तहसीलदार को मौके पर भेजा.