Jhoome Jo Pathaan: `झूमे जो पठान` गाने पर दादी ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
Dec 30, 2022, 20:39 PM IST
Jhoome Jo Pathaan Latest Video: शाहरुक खान और दीपिका पादुकोण की विवादित फिल्म पठान का नया गाना झूमे जो पठान तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस बीच एक दादी का गाने पर नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जबरदस्त और मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रही हैं. आप भी देखें वीडियो..