सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दादी के डांस का वीडियो, उम्र देख हर कोई दंग
Dec 06, 2022, 10:52 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते (viral video) हैं. खासकर इन दिनों जब डांस का सीजन चल रहा है तब ज्यादातर डांस के वीडियो वायरल (dance viral video) हो रहे हैं. जिनमें लड़कियां (girl dance video), लड़के (boy dance video) और कुछ वीडियो दुल्हन के डांस (bridal dance video) वाले होते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला (old lady dance viral video) कमर मटकाती नजर आ रही हैं.