Video: महिला पीठ के बल रेंग कर पहुंची माता चिंतपूर्णी के मंदिर
Jun 27, 2022, 22:29 PM IST
Video: चिंतपूर्णी बाजार में चौटाला हरियाणा से श्रद्धालु अवनी मां चिंतपूर्णी के दरबार पूरे सड़क उल्टे लेट कर गई. चिंतपूर्णी के नए बने बस स्टैंड से पीठ के बल रेंग कर माता के मंदिर तक वह पहुंची. बता दें, माता के दर्शन का यह दृश्य जिसने भी देखा वह अवनी की माता के प्रति भक्ति और अटूट आस्था को देखकर अभिभूत हो गया. चिंतपूर्णी की टूटी हुई सड़क देखकर भी अवनी के हौसले में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने अपनी यात्रा को टूटी हुई सड़क के बावजूद पूरा करना उचित समझा. बातचीत करते हुए अवनी ने कहा कि माता चिंतपूर्णी उनकी हर मनोकामना पूरी करती है. इसलिए वह माता के दरबार में पीठ के बल रेंग कर अपनी यात्रा को पूरा कर रही है ताकि मां का आशीर्वाद आगे भी बना रहे. पीठ के बल रेंगकर चल रही श्रद्धालु के आगे कुछ महिलाएं झाडू से सड़क साफ कर रही थी. देखें वीडियो..