हिमाचल में विपक्ष को रास नहीं आया सरकार का बजट, कहा `10 में से एक गारंटी भी नहीं की पूरी`
Mar 18, 2023, 18:13 PM IST
17 मार्च को हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल बजट 53,413 करोड़ का हिमाचल बजट पेश किया गया. बजट पेश होने के बाद ऐसा लग रहा है कि विपक्ष को सरकार का ये बजट रास नहीं आया. बजट को लेकर विपक्षी सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद 10 गारंटियों को पूरा करने की बात की गई थी लेकिन उसमें से एक भी पूरी नहीं हुई.