Academy Awards: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ RRR का ये सुपरहिट गाना, इन फिल्मों के नाम भी शामिल

Dec 23, 2022, 00:57 AM IST

Oscar Award 2023 Indian Movies list: भारतीय सिनेमा और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के लिए बड़े ही गर्व का पल है. दुनियाभर में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड 'ऑस्कर' में इस बार भारत की फिल्में धूम मचा सकती हैं. अगले साल यानी की साल 2023 में होने वाले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की चार कैटेगरी में भारतीय फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें भारत की तरफ से ऑफिश्यल एंट्री के तौर पर भेजी गई 'छेलो शो' यानी 'लास्ट फिल्म शो'को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं एसएस राजामौली की'आरआरआर' के सॉन्ग 'नातू नातू' को म्यूजिक कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में 'all that breaths' ने जगह बनाई है. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटगरी में 'the Elephant Whisperers' को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link