Pakistan drone in Tarn Taran: तरनतारन के सरहदी गांव लाखना में खेतों में गिरा मिला टूटा पाकिस्तानी ड्रोन, पुलिस और बी एस एफ की सर्च जारी
Jun 24, 2023, 14:26 PM IST
Pakistan drone in Tarn Taran: पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए कभी हेरोइन तो कभी हथियार भेजे जा रहे हैं. लेकिन सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की मुस्तैदी के कारण पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम होते जा रहे हैं. हाल ही में तरनतारन के सरहदी गांव लाखना में खेतों में पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन टूटा हुआ मिला. इस मामले में थाना वल्टोहा पुलिस ने एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस और बी एस एफ की सर्च जारी है. यह ड्रोन चाइना की कंपनी डीजीआई मैट्रिक द्वारा निर्मित बताया जा रहा है.