BSF recovers drone in Amritsar: अमृतसर जिले में BSF द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, सुबह करीब 7:20 बजे टूटी हालत में ड्रोन किया बरामद
Jun 12, 2023, 14:18 PM IST
BSF recovers drone in Amritsar: अमृतसर जिले में एक बार फिर बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने टूटी हालत में ड्रोन को बरामद किया. विशिष्ट सूचना पर बीएसएफ द्वारा गांव के बाहरी इलाके शैदपुर कलां में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान सुबह करीब 7:20 बजे गांव के गुरुद्वारा- शैदपुर कलां के पास पूरी तरह से टूटी हुई हालत में ड्रोन बरामद हुआ. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मेट्रिक्स 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है.