भारत में इस दिन हो सकती है `The Legend of Maula Jatt` रिलीज, इन शहरों के कुछ सिनेमाघरों में ही देख सकोगे फिल्म..
Dec 27, 2022, 21:08 PM IST
फवाद खान स्टारर, द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट, जो पहले 23 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली थी, अब 30 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है.बता दें एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि राजेंद्र सिंह ज्याला (मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी, आईनॉक्स लीजर लिमिटेड) ने पुष्टि की कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में चुनिंदा स्थानों पर रिलीज होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि, 'यह पंजाब और दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में आईनॉक्स में चलाया जाएगा जहां पंजाबी भाषी लोग हैं'. वीडियो में पाए पूरी जानकारी..