पालमपुर में फर्जी साधुओं व बाबाओं के आंतक से जनता परेशान, धर्म के नाम पर हो रही लूट
Palampur Crime News: उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत जगह-जगह खासकर ग्रामीण इलाकों में फर्जी साधुओं व बाबाओं के आंतक से जनता परेशान है. हर कोई भगवा चोला पहनकर धर्म के नाम पर लोगों को ठगने में मशगूल है. गत दिवस ही पालमपुर शहर के साथ लगते राजपुर में जिम चलाने वाले युवक निखिल गौतम ने उसके ट्रेनिंग सेंटर में आऐ दो फर्जी साधुओं से जब सख्ती से पुछताछ की तो वे भाग खड़े हुए. भगवा चोला पहनकर घूम रहे यह साधु ऊपरी मंजिलों से सड़क के तरफ छलांग लगाकर फरार हो गए, जिसकी सारी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई. साथ ही अब यह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. युवक द्वारा इन बाबाओं को पड़कर भंडाफोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.