पालमपुर में दोस्त के घर गए बेटे की अगले दिन शव देखकर परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही
Palampur Video: पालमपुर के साथ लगते मारंडा में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने पालमपुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग है, कि जो भी आरोपी हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाए और निष्पक्ष मामले की जांच हो क्योंकि मृतक सुनील अपने दोस्तों के साथ टैटू की दुकान में गया था और रात भर वहीं पड़ा रहा, पिछले कल उसका शव उसी दुकान से बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है, जिसके बाद अब परिजनों के साथ रिश्तेदार और गांव के लोगों ने आज सुबह पालमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस से अपील की है की आरोपियों को सख्त सजा दी जाए.