Paonta Sahib Rescue News: पांवटा साहिब में मौत से जिंदगी की जीत की वीडियो, यमुना के टापू पर फंसे 32 लोगों और 40 मवेशियों का रेस्क्यू
Mon, 10 Jul 2023-7:35 pm,
Paonta Sahib Rescue News: हिमाचल प्रदेश के जिला पांवटा साहिब के मेहरूवाला में यमुना के टापू पर फंसे 2 परिवारों के 32 लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया. वहीं धौला कुंआ के समीप सैलाब में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक के सबसे बड़े रेस्क्यू के दौरान टप्पू से 40 मवेशियों को भी सुरक्षित निकाला गया. इस संबंध में प्रशासन को सूचना मिली तो रात्रि लगभग 2 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद दो परिवार के सभी 32 लोगों और उनके 40 मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया. इस बार यह अब तक के सबसे बड़े रेस्क्यू को अंजाम दिया गया है.