Paonta Sahib: छड़ी यात्रा के साथ हरिपुरधार में मां भंगायणी मेला शुरू, जयकारों से गूंजा मंदिर
Video: माता भंगायनी के प्रति करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मां भंगायनी मेला शुरू हो गया है. मेले के शुभारंभ के अवसर पर मेला कमेटी और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह करीब साढ़े 10 बजे नायब तहसीलदार ने माता की छड़ी को मंदिर से बाहर लाकर मेले का शुभारंभ किया. छड़ी को जब मंदिर से बाहर लाया गया, तो पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा. बताते चलें कि हर बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मेले का शुभारंभ करते आए हैं मगर, इस बार आचार संहिता लागू होने के चलते मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे. छड़ी यात्रा हरिपुरधार बाजार से होती हुई मेला स्थल पर पहुंची. छड़ी यात्रा की अगुवाई पारंपरिक वाद्य यंत्रों से हुई. देखें वीडियो..