Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर बाइक और ट्रक में हुई टक्कर, एक की मौत! 1 घायल
Paonta Sahib Road Accident: पांवटा साहिब नाहन नेशनल हाईवे 07 पर पुरूवाला के पास बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर माजरा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जानकारी मिली है कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. टक्कर लगने की वजह से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने 35 वर्षीय युवक परमजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि धर्मजीत सिंह गंभीर रूप से घायल है.