Paonta Sahib News: लैंडस्लाइड से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आया भारी मलबा, कई रास्ते बंद
Aug 10, 2024, 15:52 PM IST
Paonta Sahib News: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सतोन के समीप रास्ते बंद हो गए हैं. यहां सतोन कस्बे से लगभग 1 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पहाड़ खिसकने लगा. घटना दिन के समय हुई, मगर गनीमत यह रही कि उसे समय वहां से कोई वहां नहीं गुजर रहा था. पहाड़ का भारी भरकम मलबा बड़ी मात्रा में सड़क पर आ गया है. वहीं, मलबे के साथ कई पेड़ भी उखाड़ कर सड़क पर आ गए. बताया जा रहा है कि बीती रात यहां काफी बारिश हुई है. जिसकी वजह से पहाड़ का यह हिस्सा टूटकर नीचे खिसक गया. सड़क पर भारी मलबा आने की वजह से यहां यातायात ठप हो गया है. ऐसे में क्षतिग्रस्त हिस्से के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.