Paonta Sahib Weather: हिमाचल के चूड़धार में बर्फबारी के बाद खिली धूप, स्वर्ग सा दिखा नजारा
Paonta Sahib Weather Video: सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पवित्र तीर्थ स्थल जोरदार से धूप खिलने की मनमोहक वीडियो सामने आई है. सफेद बर्फ पर सुनहरी धूप से यहां स्वर्ग जैसा नजारा उभरा है. चूड़धार तीर्थ स्थल पर इस वर्ष की पहली बर्फबारी हुई. हालांकि पिछले सालों के मुकाबले इस बार बहुत कम बर्फ यहां पर पड़ी है. पिछले सीजन में यहां 6 से 8 फीट तक बर्फ पड़ी थी. इस बार यहां लगभग 1 फुट बर्फ पड़ी है. पिछले दो दिनों यहां लगातार बर्फबारी हुई. आसपास के क्षेत्र में भी बारिश से मौसम सुहाना हुआ था, लेकिन बर्फबारी के बाद पवित्र तीर्थ स्थल चूड़धार की चोटी पर सफेद बर्फ पर सुनहरी धूप से आलौकिक नजारा उभरा. देखें वीडियो..