Paonta Sahib Video: तिब्बती संगठनों ने पांवटा साहिब में चीन के खिलाफ निकाली रैली
Paonta Sahib Video: पांवटा साहिब में स्थानीय तिब्बतन, यूथ कांग्रेस और तिब्बती महिला संगठन ने चीन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. तिब्बती समुदाय ने तिब्बत में चीन द्वारा खामढेगे में बांध बनाने के विरोध में प्रदेर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन जबरन बांध निर्माण कर रहा है. जिससे यहां तिब्बत की संस्कृति, पर्यावरण और सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. प्रदर्शनकरियों ने भारत सरकार से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करने और तिब्बत की रक्षा में सहयोग दें.