Papalpreet on Amritpal singh: अमृतपाल सिंह को लेकर पपलप्रीत ने कही ये बातें, किए नए खुलासे..
Apr 11, 2023, 14:17 PM IST
Papalpreet on Amritpal singh: भगोड़े अमृतपाल के साथी पपलप्रीत को पुलिस गिरफ्तार कर आसाम के डिब्रूगढ़ जेल ले जा चुकी है. पपलप्रीत खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के साथ उसके भारत आने के बाद हमेशा से साथ रहा है. वह खालिस्तानियों, आईएसआई और अमृतपाल का सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहा है. अमृतपाल के भागने, हर कदम पर रहने और खाने-पीने का जुगाड़ पपलप्रीत सिंह ने ही किया था. पपलप्रीत के गिरफ्तार होने के बाद उसने अमृतपाल को लेकर बयान दिया है. पपलप्रीत ने कहा कि अमृतपाल सिंह आत्मसमर्पण करेंगे या नहीं मुझे नहीं पता, हम 28 की रात को ही अलग हो गए थे, वीडियो देखें और जाने...