Paraglider Rescue Video: हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसे पायलट एंड्रयू बेंबिन्स्की का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
Nov 05, 2024, 14:26 PM IST
Paraglider Rescue Video: रविवार शाम को पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट एंड्रयू बेंबिन्स्की हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया था, जिसका आज सुबह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पायलट को सुरक्षित पालमपुर पहुंचा दिया गया, जिसका विवेकानंद अस्पताल में उपचार चल रहा है.
(अनूप धीमान/पालमपुर)