Paragliding Video: मनाली के अश्विनी ठाकुर ने क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्डकप में हासिल किया पहला स्थान
पूनम Nov 06, 2023, 12:26 PM IST संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश के बीड़ में आयोजित क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्डकप में मनाली के अश्विनी ठाकुर इंडियन कैटेगरी में पहले स्थान पर रहे. यह ऐसा पहला मौका है जब कोई भारतीय खिलाड़ी इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता रहा है. जीत हासिल करने के बाद जब अश्विनी मनाली पहुंचे तो मनाली के स्थानीय विधायक ने उनका जोरदार स्वागत किया.