Paragliding World Cup 2024: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का देखें ये खूबसूरत वीडियो
Nov 05, 2024, 16:39 PM IST
Himachal Video: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप चल रहा है. ऐसे में इसमें भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस और बेल्जियम जैसे 32 देशों के 105 पायलट शामिल हैं. ये जगह गिर के पास मौजूद है. आप भी देखें पैराग्लाइडिंग का ये खूबसूरत वीडियो..