Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा को पैपराजी ने क्यों बोला `Congratulations Mam`, क्या राघव चड्ढा से शादी करने को तैयार है एक्ट्रेस?
Apr 20, 2023, 17:39 PM IST
Parineeti Chopra: बुधवार शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को मनीष मल्होत्रा के बांद्रा स्थित घर पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ एक सफेद धारीदार सूट पहने नजर आईं. डिजाइनर के घर के बाहर पपराजी ने परिणीति का बधाई दी. हाल ही में जब परिणीति से पॅप्स ने शादी के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने इसे हंसकर टाल दिया. बता दें कि राघव और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले महीने तब शुरू हुईं जब दोनों को लंदन और फिर मुंबई में एक साथ देखा गया.