Parineeti Chopra ने पति राघव चड्ढा के लिए शादी में गाया गाना, देखें बारात का वीडियो
Parineeti and Ragahv Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग शादी की स्पेशल वीडियो शेयर की. जिसपर अब हर कोई प्यार लुटा रहा है. एक्ट्रेस ने शादी के लिए खास गाना गाया है. जो उस वीडियो में साफ सुनने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने गाना अपने पति के लिए गाया है. आप भी शादी के ये खूबसूरत और प्यार वीडियो...