Parkash Singh Badal antim darshan: गांव बादल की तरफ रवाना हुआ प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर, वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया चला रहे एंबुलेंस
Apr 26, 2023, 21:26 PM IST
Parkash Singh Badal antim darshan: प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू हुई, जो अब जिला संगरूर पहुंच गई है। रास्ते में अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा की जिस एंबुलेंस में प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को ले जाया गया उसे वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया चला रहे थे और उनके साथ सुखबीर सिंह बादल बैठे थे. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में रखा गया. प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा गांव बादल पहुंचेगी, जहां कल दोपहर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.