Parkash Singh Badal antim darshan: पिता प्रकाश सिंह बादल की अंतिम विदाई पर फुट-फुट कर रो रहे सुखबीर सिंह बादल
Apr 27, 2023, 11:26 AM IST
Parkash Singh Badal antim darshan: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार आज वीरवार को 1 बजे बादल गांव में ही होगा. इस दौरान पिता प्रकाश सिंह बादल की अंतिम विदाई पर सुखबीर सिंह बादल को उनके पार्थिव शरीर पर सिर रखकर रोते हुए देखा गया..