Parkash Singh Badal antim sanskar: प्रकाश सिंह बादल के अपने गांव बादल में किया जाएगा अंतिम संस्कार, गांव वासियों की ओर से सभी दुकानें रखी गई बंद
Apr 26, 2023, 13:13 PM IST
Parkash Singh Badal antim sanskar: पंजाब के साबका मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिन्होंने कल 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, उनका गुरुवार 27 अप्रैल को 1:00 बजे गांव बादल में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गांव बादल के अपने खेतों में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. प्रकाश सिंह बादल खेतों से बहुत प्यार करते थे और उसी कारण उनका अपने खेतों में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रकाश सिंह बादल के देहांत के बाद जहां पर पूरे पंजाब में उदासी छायी हुई है, तो वहीं पर गांव बादल में भी दुख की लहर है. प्रकाश सिंह बादल को एक श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए गांव वासियों की ओर से गांव बादल में सभी दुकानें बंद रखी गई है, वीडियो देखें और जानें..