Parkash Singh Badal Antim Sanskar: नहीं रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, वक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया अंतिम संस्कार का समय
Apr 26, 2023, 01:39 AM IST
Parkash Singh Badal Antim Sanskar: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मोहाली के एक निजी अस्पताल में 95 साल की उम्र में निधन हो गया. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल के शरीर को बुधवार 10 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर में लाया जाएगा और 10-12 बजे तक वहां दर्शन के लिए रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 12 बजे उन्हें बादल गांव ले जाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार वीरवार को 1 बजे बादल गांव में ही होगा.