Pathaan Controversy: फिल्म पठान की बढ़ी मुश्किलें, पहले गाने बेशर्म रंग ने खड़ी कर दी एक नई कंट्रोरवर्सी
Dec 16, 2022, 15:41 PM IST
शाहरूख खान और दीपिका स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को थियेटर पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार है। लेकिन, रिलीज से पहले ही फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग ने एक नई कंट्रोरवर्सी खड़ी कर दी है.मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर आपत्ति जताई है. दरअसल नरोत्तम मिश्रा, को गाने में दीपिकी की भगवा रंग की बिकीनी पहनने से आपत्ति है. यही नहीं स्वामी चक्रपाणी ने मूवी निर्माताओं को आड़े हाथों लिया है. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें..