पठानकोट में दो गुटों में जमकर हुई लड़ाई, युवक ने किया हवाई फायरिंग
Nov 19, 2022, 20:52 PM IST
Pathankot Gun Firing Video: पठानकोट के राम शरणम् कॉलोनी में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो गुटों में हुई आपसी लड़ाई में एक गुट का नौजवान अपनी लाइसेंसी हथियार हवा में लहराने लगा. जिसको लेकर उसने फायरिंग भी की जिसके चलते पुलिस ने फायर करने वाले युवक को काबू किया है. फिलहाल दोनों गुटों की हुई आपसी लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस लड़ाई में 3 लोग जख्मी भी हुए बताए जा रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए थाना डिवीजन नंबर दो के प्रभारी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक युवक की ओर से अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई है. जिसके चलते हमने उस नौजवान को काबू कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.