Jammu Pathankot Highway: पठानकोट से जम्मू कश्मीर जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 44 पर वाहनों का भारी जाम
Jul 28, 2023, 13:00 PM IST
Jammu Pathankot Highway: पठानकोट से जम्मू कश्मीर जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 44 पर वाहनों का भारी जाम लगा हुआ है. जम्मू जाने वाले हाईवे पर चढ़ावाल मोड के पास खड्ड में पानी के तेज बहाव के कारण पुल को काफी नुकसान पहुंचा है. इस वजह से जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इस स्थिति में पठानकोट के माधोपुर और लखनपुर बॉर्डर पर जाने वाले रास्ते पर वाहनों का भारी जाम लग गया है. पठानकोट पुलिस की ओर से एसएसपी पटियाला, मलेरकोटला, खन्ना, सी पी लुधियाना, सी पी जालंधर, एस एस पी जालंधर देहाती, और बॉर्डर रेंज के सभी एसएसपी को निवेदन किया गया है कि पठानकोट आने वाले सभी बड़े वाहनों को रोका जाए ताकि इस स्थिति से निपटा जा सके.