Video: शिमला में कई वर्षों से लगता है पत्थरों का अनोखा मेला, एक-दूसरे को पत्थर मारने की है अनोखी परंपरा
Oct 26, 2022, 14:52 PM IST
Stone Fair Video: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में धामी के हलोग में दिवाली के दूसरे दिन पत्थरों का मेला लगता है. यह मेला बीते कई वर्षों से लगता आ रहा है, जिसमें दो अलग-अलग समुदायों के लोग हिस्सा लेते हैं और फिर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाते हैं. ये पत्थर तब तक बरसाए जाते हैं जब एक पक्ष के लोग लहूलुहान न हो जाए और जब किसी व्यक्ति को खून निकलता है तो उसके खून से मां भद्रकाली के चबूतरे पर तिलक किया जाता है और फिर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है. वीडियो में देखें मेले की अनोखी परंपरा.