Pathankot: पठानकोट में पुलिस मुलाजिम का वीडियो वायरल, मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर कटा चलान
Pathankot Police Video: पंजाब पुलिस ना सिर्फ लोगों के बुलेट मोटरसाइकिल पर लगे मोडिफाई साइलेंसर के चालान काटती है बल्कि कानून की उल्लंघन करने वाले अपने मुलाजिमों को भी नहीं बख्शा जाता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पठानकोट जिले में जहां पर एक पुलिस मुलाजिम की ओर से अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाया गया था जिसकी वीडियो किसी की ओर से वायरल कर दी गया और जैसे ही यह वीडियो एसएसपी पठानकोट हर कमलप्रीत सिंह खक के ध्यान में आई उन्होंने तुरंत इस मोटरसाइकिल पर बनती कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को आदेश जारी किए.