पावनी अरोड़ा ने पहले ओपन चंडीगढ़ कप कराटे टूर्नामेंट 2024-25 में जीता गोल्ड
First Open Chandigarh Cup Karate Tournament 2024-25: पहले ओपन चंडीगढ़ कप कराटे टूर्नामेंट 2024-25 में ब्लैक ईगल कराटे अकादमी की पावनी अरोड़ा ने 8 वर्षीय बालिका वर्ग के 30 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और सानवी ने रजत पदक जीता. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार थे उन्होंने बच्चों का हौसला भी बढ़ाया. टूर्नामेंट में बच्चियों द्वारा हरियाणवी डांस की प्रस्तुति भी दी गई.