Peehu Yadav Dance Video: पीहू यादव ने साड़ी पहनकर `बजनी तागड़ी` गाने पर मटकाई पतली कमर
Sat, 07 Dec 2024-5:13 pm,
Peehu Yadav Dance Video: इन दिनों हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक और चेहरा काफी पॉपुरल हो रहा है, जिनके डांस का हर कोई दिवाना है. अब तो ये एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट सॉन्गस भी कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी एक्टर पीहू यादव की, जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीहू हरियाणवी गाने पर पतली कमर मटकाती नजर आ रही हैं.