Dance Video: पीहू यादव ने हरियाणी सॉन्ग `कमर कांच की` पर किया लाजवाब डांस
Nov 26, 2024, 17:26 PM IST
Peehu Yadav Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी कलाकार पीहू यादव के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो फैंस को खूब पसंद भी आ रहे हैं. हाल ही में पीहू यादव में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हरियाणवी गाने 'कमर कांच की' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.